निचलौल(महराजगंज)निचलौल थाना क्षेत्र में बकरी की विवाद में गरीब की जान ले लि। पुरा मामला मेंघौली गांव का है जहा एक गरीब हिंदू परिवार के रहने वाले मां और दो भाई एक बहन मजदूरी कर जीवन यापन किया करते थे ।अंकिता (20) की मां ने आरोप लगाते हुए कहा की दो दिन पहले बकरी को लेकर कुछ आपस में मुस्लिम समुदाय के रहने वालो से कहा सुनी हुआ। विवाद इतना हो गया की अंकित और उसके मां को बुरी तरह मुस्लिम समुदाय के परिवार सहित पटीदारो ने झुंड
अंकिता का फ़ाईल फोटो
बनाकर मारे तत्काल नजदीकी समुदायिक स्वस्थ केन्द्र लाया गया हालत गंभीर देख डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अंकित की हालत और गंभीर होते गया जिसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया । दो दिन लगातार हॉस्पिटल में जूझ रही अंकिता ने दम तोड दी। स्थानीय प्रशासन ने शव को पीएम कर परिजनों को सौप दिया । परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया अंकित के मां ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कही की रात में ही शव को दाह संस्कार करने का दबाव बना रही जबकि हिन्दू धर्म में शाम के बाद दाह संस्कार नही किया जाता। सवाल यह उठता है की आख़िर प्रशासन रात में दाह संस्कार के लिए दबाव क्यों बना रही। क्षेत्राधिकार निचलौल अनुरुद्ध कुमार ने कहा की घटना दो दिन पहले की है बी आर डी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई तीन के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कर जांच की जा रही है।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट