महराजगंज:-स्थानीय थाना निचलौल के एक महिला ने बेटे के गुमशुदा प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही का किया मांग।टिकुलहिया निवासी चंद्रावती पत्नी रामायन ने बेटे धर्मेंद्र को देर शाम घर न लौटने पर परिजनों ने नात रिस्तेदारो को खबर कर पूछने लगे लेकिन बेटा धर्मेंद्र नही मिला। गुमशुदा स्थानीय थाने में लिखवाने पर कोई जांच नहीं किया। मां चंद्रावती एसपी के पास पहुंची साहब मेरे बेटे को खोए एक सप्ताह बीत गए लेकिन नही मिला । लिखीत शिकायती पत्र में कहा की मेरे बहु राधा का एक व्यक्ति के साथ अवैध सम्बन्ध है वही मेरे बेटे का अपहरड करवाया है राधा पत्नी धर्मेंद्र ने लिखीत शिकायती पत्र स्थानीय थाने में देते हुआ कहा की मेरे सास– ससुर खेत बेचकर उस व्यक्ती के साथ खाते पीते रहे इसी बात को लेकर पति से विवाद हुआ दिन में घर से निचलौल आए देर शाम तक वापस न लौटने पर पता लगाएं लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सास– ससुर अपने बचने के लिए हमारे उपर झूठा अवैध संबध का आरोप लगा रहे जबकि उस व्यक्ति को हम जानते तक नहीं।
