परमीट होने के बाद भी किसके दबाव में रेंज परिसर लाया गया कास्तकार की लकड़ी

निचलौल(महराजगंज) अजीबोगरीब कारनामें के लिए विख्यात डी एफ ओ पुष्प कुमार ने एकबार फिर सुर्खियों मे बने हुए है । कानून हाथ में लेकर कुछ दलालों के मिलीभगत से एक कास्तकार के खेत की सुखे और गीरे सांखू के बृक्षो को परमीट स्वयं जारी करने के बाद भी लकड़ी को जब्त करने बाद रेंज परिसर लाने का फरमान जारी किया। सात बोटा सांखू रेंज परिसर में उठा लाये।सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग निचलौल रेंज के ग्राम सभा रामचंद्रही के कास्तकार सौरभ मिश्र पुत्र विजय मिश्र और मुहम्मद कैफ पुत्र सौकत का आराजी नम्बर 204 में भूमिधर है जिसमे केले आदि की खेती होती है उक्त भूमि में छिटपुट सांखू के पेड़ स्थित है इन्हीं पेड़ों में से सुखे और गीरे 21 अदद बृक्षो का परमीट बनाने का आदेश डी एफ ओ पुष्प कुमार द्वारा दिया गया। और अभीवहन पास भी जारी हुआ ।लेकिन कुछ दलालों के अवैध धनराशि कास्तकार से मांग किया। जिसको कास्तकार द्वारा पुरा नही किया गया। इससे नाराज दलालों ने डी एफ ओ पुष्प कुमार से उक्त प्रकरण में शिकायत कर दिया। जिस पर डी एफ ओ पुष्प कुमार द्वारा उक्त प्रकरण की जांच कराई गई। जिसमें पुर्व में कटे तीन अदद पुराने बुट परमीट हुए बृक्षो की संख्या से अधिक मिले। इसके बाद डी एफ ओ ने परमीट सुदा लकड़ी उक्त बोटो को रेंज परिसर लाने का फरमान जारी कर अधिनस्थों को उक्त ढुलाई का जिम्मा सौंपा। अधिनस्थों द्वारा सात बोटा सांखू की लकड़ी जब्त कर रेंज परिसर लाया गया।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …