ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी नौतनवा से किया शिकायत
बरगदवा(महराजगंज)विकास खंड नौतनवा के ग्राम पंचायत सीहाभार निवासिनी महिला ग्राम प्रधान अतिमा ने शनिवार को एसडीएम नौतनवा से मिलकर उन्हें एक लिखित शिकायती पत्र दिया है जिसमे महिला ग्राम प्रधान अतिमा ने लिखा है।कि मेरे ग्राम पंचायत का कोटेदार अनील पुत्र कमल मध्याह्न भोजन एमडीएम का राशन नही दे रहा है। पूछने पर कोटेदार के द्वारा यह कहा जाता है कि जब आगे से हमे राशन घूस लेकर मिलता है।तो हम राशन कहा से दे पायेंगे और जो थोडा बहुत राशन मिलता है।उसे लेकर जाये। अपने शिकायती पत्र मे महिला ग्राम प्रधान ने यह भी लिखा है। कि ग्राम पंचायत में कोटेदार द्वारा यह कहा जाता है की हमारे पास समय नहीं है। एक ही दिन राशन वितरण करुंगा चाहे किसी को मिले या ना मिले। गांव मे कोटेदार द्वारा प्रति कार्ड धारकों को चार से पांच किलो राशन की कटौती कर दिया जा रहा है।
बरगदवा संवाददाता- नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News