*भाजपाइयों ने मनाया सेवा सप्तहा दिवस*

सेवा सप्ताह दिवस पर आज मिठौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा मरीजो को फल वितरण किया गया

 बता दे की मां प्रधान मंत्री मोदी जी के जन्मदिन में एक सप्ताह बाकी है जो यह एक सप्ताह सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जायेगा इस कायर्क्रम की अध्यक्षता करते हुए बिनोद पटेल(अध्यक्ष-मिठौरा मण्डल उत्तरी), करुणेश गुप्ता (जिला कार्यकारिणी सदस्य),दीपक पाण्डेय(महामन्त्री मिठौरा मण्डल उत्तरी),अजय सिंह, सत्तन अग्रहरि, श्रीराम पटेल, ओमप्रकाश वर्मा, अशोक गुप्ता,आशीष गुप्ता, नन्दलाल भारतीय आदि वरिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Check Also

फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर …