एस पी न्यूज़ छेदीलाल रौनियार की रिपोर्ट।
ठूठीबारी (महराजगंज)।ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिर्चाहवा में 22वीं वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी की टीम ने इंडो नेपाल सीमा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे करीब 22 कुंटल रद्दी माल स्क्रैप सहित दो युवको को भी गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक जयंता घोष अपनी टीम के साथ सोमवार को 5:00 बजे बरामद हुए कबाड़ के साथ एसएसबी जवान इंडो नेपाल सीमा पर स्थित मिर्चाहवा समीप पिलर संख्या 505/10 के पास नेपाल से अवैध तरीके से ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा भारी मात्रा में स्टील, प्लास्टिक कवाड़ करीब 22 कुंटल लगभग स्क्रैब को लाया जा रहा था। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी जवानों ने घेराबंदी कर भारतीय क्षेत्र में लाये जा रहे अवैध कबाड़ को नेपाली ट्रैक्टर ट्रॉली न,ल3त 3236 दूसरा ट्रैक्टर न,ल3त 3102 को सीमा से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही पकड़ लिया, साथ ही दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम साजन यादव पुत्र महातम यादव उम्र 21, ग्राम राजाबारी पोस्ट थाना ठूठीबारी जनपद महाराजगंज का रहने वाला बताया। दूसरे ने अपना नाम शैलेंद्र लोनिया पुत्र हेमलाल लोनिया उम्र 37 वर्ष ग्राम हर्षपूरा पोस्ट सेमरी थाना पचफेड़वा जिला नवलपरासी नेपाल का रहने वाला बताया। बरामद कबाड़ व ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पकड़े गए दोनों युवक को स्थल सीमा कस्टम ठूठीबारी को अग्रिम कार्यवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
