चिउटहा(महराजगंज)कोठीभार थाना क्षेत्र के गजरु टोला सिसवा बाजार में विशाल भंडारे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मनाथ खरवार ने बताया कि गणेश जी की भव्य आरती मे सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और भगवान गणेश जी से सुख समृद्धि की कामना की साथ ही विशाल भंडारा के प्रसाद ग्रहण में हजारों महिलाएं पुरुष बच्चे बच्चियां नगर के गणमान्य व्यापारी राजनीतिक व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया…।साथ ही बच्चे बच्चियां द्वारा गणेश उत्सव पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया भगवान गणेश जी के गाने पर नृत्य कर लोगों को झूम आया जिसमें फर्स्ट पुरस्कार गौरी जायसवाल सेकंड सोलानी रौनियार थर्ड खुशी खरवार दिया गया साथ ही दर्जनों बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया मुख्य रूप से तेजस्विनी खरवार, कुमकुम आकांक्षा गुप्ता, सपना, भारती, वैष्णवी आदि बच्ची ने कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों का मन मोहा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मनाथ खरवार द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप मदन राजभर मनीष गुप्ता गोलू खरवार अभिषेक भुज दीपू मलेशिया अभिषेक शिवा सिंह सागर जायसवाल कृष्णा खरवार अतुल गुप्ता कार्यक्रम में सहयोग किए।
चिउटहा से राहुल खरवार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News