गडौरा(महराजगंज) ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आज स्वतंत्रता दिवस पर घर घर तिरंगा को साकार करने हेतु ग्राम प्रधान ठूठीबारी अजीत उर्फ अजय कुमार द्वारा ठूठीबारी ग्राम सभा के ग्रामीण इलाकों में घर घर जाकर तिरंगा वितरित किया गया। इस अवसर पर ठूठीबारी ग्राम प्रधान अजय कुमार, भाजपा इटहियाधाम मण्डल अध्यक्ष गौतम चौधरी, उपाध्यक्ष सचिंद्र सिंह, समाजसेवी अवधेश मद्धेशिया, मनोज गौड़, रोजगार सेवक दुर्गेश कुमार,
ओमप्रकाश,समाजसेवी अख्तर आदि मौजूद रहे।
गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट