गडौरा (महाराजगंज)कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सुकहर गांव के पास 20 करोड़ की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया।कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर टैण्ट लगा हुआ था। पूरा सभा स्थल भगवा में रंग में रंगा हुआ था। इस अवसर पर नौतनवा तहसील तथा निचलौल तहसील से आए लोगों में पुल से आगमन चालू होने को लेकर उनके चेहरे पर अपार खुशी झलक रही थी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक की मांग पर उन्होंने ओडवालिया से लेकर चंदन पुल तक सड़क का चौड़ीकरण करने तथा पिछले बार में ध्वस्त पुल पुलिया अविलंब निर्माण करने को निर्देशित किया। मैरी व बकुलडीह गांव का सुंदरीकरण कराने हेतु एक प्रस्ताव बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया इसके अलावा नवाबारी मैं राजकीय विद्यालय तथा फायर स्टेशन सहित विद्युत उप केंद्र और धर्मौली में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक के प्रस्ताव पर मंजूर करने की घोषणा किया।
उन्होंने कहा कि महाराजगंज के उत्तरी क्षेत्र के लोगों को से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा योगी आदित्यनाथ का विशेष लगाओ है। उन्होंने इसके लिए बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट योजना अंतर्गत तमाम विकास की योजनाएं लागू करने की बात बताते हुए यह साबित किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे सबका विकास सबका साथ सुनिश्चित है। भारतीय जनता पार्टी सर्वहित, सर्व समाज के विकास के लिए संकल्प है। योगी आदित्यनाथ की करनी और कथनी में अन्य राजनीतिक दलों की तरह अंतर देखने को नहीं मिलेगा।इस लोकार्पण सभा में पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल, क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल, पूर्व विधायक महंत दुबे, भाजपा के जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संवाददाता अब्बास अली के साथ महेश रौनियार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News