महादेव मंदिर के मेले में पुलिस की रहेगी कड़ी निगरानी

गडौरा (महराजगंज) ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र आगामी श्रवण मास में लगने वाले ऐतिहासिक ईटिहिया शिव मेले में बैरीकेटिंग इस वर्ष बढ़ाकर की जाएगी पहली बार ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जा रहा है ताकि कोई भी अराजक तत्व मेले में अगर कोई गड़बड़ी करता है अथवा कोई अपराध करता है तो ड्रोन कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो सके ।ड्रोन कैमरा संपूर्ण मेला क्षेत्र को कवर करता रहेगा इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कमरों की संख्या 16 के स्थान पर 24 की गई है मेले में विगत वर्ष एक निकास द्वार के स्थान पर दो निकास द्वार बनाए गए हैं मेले में गुंडा दमन दल ,एंटी रोमियो स्कावड सहित स्नाइपर मौजूद रहेंगे।मेले में सशस्त्र पीएसी व गार्ड लगाइ जा रही। हैप्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे की अध्यक्षता में मीटिंग मंदिर परिसर में की गई। मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी संजय दुबे व प्रभारी निरीक्षक निचलौल रामाज्ञा सिंह बी डी ओ, नगर पंचायत ,विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …