बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

सिंदुरिया(महाराजगंज) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार के साथ मिठौरा ब्लाक के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय भगवानपुर भूलना में एमडीएम चखा। स्टाफ को गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन बनवाने का निर्देश दिया। रास्ता अवरुद्ध होने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने बाइक से बनटांगिया 24 ,26 ,28 का निरीक्षण किया। अपने औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा कला ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंडेरा कला ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुरमीर ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतरेंगवा, प्राथमिक विद्यालय टीकर सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया एवं खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से डी बी टी का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …