सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा खुर्द में 30 जून को प्रेम प्रसंग में हुए मार पीट में घायल रितेश की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पहली जुलाई को मृत्यु हो गई।इसकी सूचना पाकर बीवी पहुंचे और मृतक के परिजनों को उचित कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मृतक रितेश का 24 घंटा हो जाने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका ।इससे नाराज परिजनों और रिस्तदारो ने 2 जुलाई दिन शनिवार को दिन में सिंदुरिया महाराजगंज मार्ग जाम कर दिया।परिजनों का आरोप है कि मृतक रितेश के कातिल रंभू और बिरजू के घर के सभी महिलाओं को भी गिरफ्तार किया जाय क्योंकि घर के पुरुषो को उकसाने में महिलाओं का भी हाथ है।थाना प्रभारी श्री रामकृष्ण यादव ने बताया कि मृतक के कातिल रंभु और बिरजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी क्रम में रोड जाम करने वाले महिलाओं और पुरुषों को काफी समझा बुझाकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया तब भीड़ काबू में आई और शांत हुई तथा प्राइवेट सवारी गाडियों से उनको उनके घर तक पहुंचाया गया। रोड जाम करने वालो में सरिता,नीतू,मनिता,मालती,पिंटू,सीमा,रीमा,कालिंदी,आशा,अनिता अन्य तमाम महिलाए और पुरुष सामिल थे।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट