जुम्मे की नमाज को लेकर दिन भर पुलिस प्रशासन अलर्ट

गडौरा(महाराजगंज) जुम्मे की नमाज शांति पूर्वक कराने को लेकर ठूठीबारी कस्बे के प्रशासन व पुलिस गुरुवार को दिन भर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। हालांकि पिछले शुक्रवार को लेकर ठूठीबारी में पूरी तरह से शांति थी। लेकिन फिर भी पुलिस इसमें कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं। आज जिले के हर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जहां गश्त की, वहीं धर्म गुरु से मिलकर उन्हें सरकार के दिशा निर्देशों से अवगत भी कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से हर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।जिन इलाकों में जुम्मा की नमाज होती है। उन इलाकों के जिम्मेदार लोगों के साथ विशेष बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है। महाराजगंज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के मुताबिक जिले में कानून-व्यवस्था व शांति, सुरक्षा एवं शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर सभी पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते रहे। साथ ही पैदल गस्त भी करते रहे। पुलिस बल के साथ मय दंगा
ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी संजय दुबे ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह की कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल प्रभाव से सम्बंधित थाने पर वह सूचना दी जाए। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि कोई भी शख्स यदि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता दिखे तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाए। किसी भी हाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी।

गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …