पांच वर्ष की बच्ची के साथ 50 साल के शख्‍स ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गडौरा(महाराजगंज)जिस तरह प्यार की कोई सीमा नहीं होती उसी तरह किसी दुष्कर्मी द्वारा दुष्कर्म करने की कोई सीमा नहीं होती। एक ऐसा ही घृणित अपराध ठूठीबारी कोतवाली थाना के क्षेत्र में प्रकाश में आया है। जिस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर सुसंगत धारा में जेल भेज दिया है।
इस संबंध में वादिनी ने बताया लगभग 50 वर्ष बुजुर्ग उम्र 5 वर्ष के साथ दुष्कर्म किया। खून से लथपथ लड़की होश आने पर रोते हुए अपने घर पहुंची जिसे देख कर उसकी मां और आसपास के लोग हतप्रभ रह गए। इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे ने मौके पर कैंप करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना के चार घंटे बाद छिपे हुए अपराधी को ढूंढ निकाला और मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। इस गिरफ्तारी के पीछे एसएसआई भारत भूषण सिंह यादव तथा सिपाही शिवम मिश्रा ,धनंजय यादव, महिला कांस्टेबल किरण यादव ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।

गडौरा सवांददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …