खेत में लगी आग, मिनटों में गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख

गडौरा(महाराजगंज)ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लोहरौली गांव के दक्षिण करदह गांव के सिवान में शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे गेंहू के फसल में आग लग गया देखते ही देखते आगहवा के झोंके से तेजी से सिवान में फैल गया। जिसमें लोहरौली गांव निवासी रामनयन पटेल का एक एकड़,शशिकला पटेल की डेढ़ एकड़,दुनियापति पटेल, बैजनाथ, हरिद्वार का गेंहू की फसल जलने लगा वहीं सूचना पर पहुंचे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज विजय कुमार द्विवेदी व हल्का सिपाही सुरेन्द्र शर्मा, रामप्रवेश गौड़ व लोहरौली गांव के दिवाकर पटेल, चन्दन चौरसिया, सत्यबिजय पटेल, अंगद रौनियार, दुर्विजय पटेल आदि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

गडौरा संवाददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …