Breaking News

इंटरलॉकिंग के नीचे नहीं मिली गिट्टी,मिट्टी डालर किया गया इंटरलाकिंग

निचलौल(महराजगंज)विकास खण्ड निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के चटिया टोला लालपुर मे इंटरलॉकिंग के नीचे गिट्टी भी नहीं पाई गई। जबकि सरकार इस बात का दाबा कर रही थी कि इंटरलॉकिंग के नीचे गिट्टी बिछाई जा रही है।इंटरलाकिंग मे दुबा सहित काली मिट्टी व बिना ईट गिट्टी के इंटरलाकिंग ईट विछा दिया गया वही ग्रामीणों ने आवाज उठाई लेकिन प्रधान उनकी बात नहीं माने। मान मानी तरीके से जबरदस्ती निर्माण करवा रहे।जिसकी जानकारी जेई आत्मा राम दुबे का कहना है की मानक अनुसार न होने पर उसे दुबारा बनाए जाने को कहा। निर्माण पांच दिन से हो रहा लेकिन जेई अभी तक मैके पर नहीं गये व अगर मानक विबिह काम होने पर भुगतान नहीं किया जायेगा जेई। प्लेसमेंट में न तो गिट्टी डाली गई है और न ही मौरंग, सिर्फ मिट्टी पर डस्ट डालकर काम कराया जा रहा है। इससे इंटरलाकिग सड़क जल्द ही उखड़ जाएगी।
इंटरलाकिग का काम ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है, जो मानकों को ताक पर रखकर घटिया काम करने का जीता जागता एक नमूना सामने आया है ग्रामीण सन्नी खरवार, कलावती,और भी लोगों ने बताया कि मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। कई बार मौखिक शिकायत के बाद भी मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया। वहीं सन्नी खरवार ने बताया कि इंटरलाक ईटों के नीचे न ही 40 एमएम गिट्टी का प्रयोग किया है इंटरलाकिग के कार्य में गुणवत्ता को ताक पर रखकर मोटी कमाई की जा रही है।

तहसील प्रभारी निचलौल-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …