गडौरा(महराजगंज)जिले के नेपाल सीमा पर स्थित व्यवसायिक नौतनवा कस्बा में अज्ञात चोरों का आतंक व्याप्त है। अब तक आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली है।बीती रात नौतनवा कस्बे में अज्ञात चोरों ने दो जगह चोरी का प्रयास किया जिसमें पहला निशाना घनी आबादी के बीच में बैंक ऑफ बड़ौदा को बनाया। जिस के मुख्य शटर के ताले को तोड़कर चोरों ने अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन बैंक के अंदर लगी दरवाजे का ताला चोरों ने नहीं तोड़ पाया। जिससे चोर बैंक से चोरी करने में असफल साबित हो गए। इसके बाद अज्ञात चोरों का दल कस्बे के गौतमबुद्ध नगर वार्ड नंबर 14 ने पहुंचकर महेश कसौधन के गल्ले की दुकान में ताला तोड़कर कैश बॉक्स में रखा गया। 70 हजार रुपए चुरा ले गए।इन दोनों घटनाओं के बाद नौतनवा थाना प्रभारी राजेश पांडे ने शिकायत की तहरीर मिलने पर मौके का मुआयना किया। जिन्हें व्यापारियों के आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। व्यापारियों का आरोप है कि अब तक नौतनवा कस्बे तथा आसपास क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने 10 या 12 लाख की चोरी कर चुकी है लेकिन पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
गडौरा संवाददाता -अब्बास अली की रिपोर्ट