विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण नाराज

बृजमनगंज(महराजगंज)विकासखंड बृजमनगंज के ग्राम सभा मिश्रौलिया के कई टोले लोहरसन लक्ष्नपुर ओरईपुर दीनापुर के ग्रामीण विधुत आपूर्ति ठप होने अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। जबकि आज बारिश में 1 सप्ताह हो गया फिर भी विद्युत विभाग कोई खबर नहीं ले पा रहा है विद्युत सप्लाई बारिश और आंधी में पोल गिरने से बाधित हुआ है 1 हफ्ते से ना ही कोई ग्राम सभा का जनप्रतिनिधि और ना ही कोई संबंधित अधिकारी इसकी कोई खबर ले रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है अगर विद्युत व्यवस्था सही नहीं किया गया तो ग्रामीणों का कहना है विद्युत केंद्र का घेराव किया जाएगा।

बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी -अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …