बकुलडीहा में पुल टूटने से राहगीरों और किसानों को लगी आश,कब पड़ेगी अधिकारिओं और नेताओं की नजर

∆ काम दमदार, सोच ईमानदार कब होगा पुल तैयार

∆ आएं दिन पुल बिना होती दुघर्टनाएं

गडौरा(महराजगंज) निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के बकुलडीहा गांव में लगभग 6 महीने से पुल टूटा पड़ा है पुल के टूटने से आस पास के करीब 4 से 5 गांव के संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग अधिकारियों से भी क्षतिग्रस्त पुल को पुनः से बनाए जाने की मांग की है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारी इस पर ध्यान दिये इस पुल के बिना आएं दिन किसानों को बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। गांव वालों का कहना है कि इस क्षतिग्रस्त पुल से कई लोगों का दुर्घटना भी हो चुका है।
इतना ही नहीं यहां के किसान अपनी उगाई सब्जी को बरगदवा बाजार और अन्य बाजारों में नही ले जा पाते हैं जिससे उनके सब्जी बेकार हो जाते हैं इसके साथ साथ इस रास्ते बहुत से मुसाफिर चौक होते हुए महराजगंज के लिए जाते हैं लेकिन पुल टूटने से उन्हे बीस किलोमीटर की दूरी ज्यादा चलनी पड़ती है ।
अब देखना है कि सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियो व स्थानीय नेताओं की इस पुल पर कब नजर पड़ती है जो पुनः सही हो सकें ।

गडौरा संवादाता अब्बास अली की रिपोर्ट

 

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …