मशीन में साड़ी फसने से एक महिला की हुई मौत

सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुइयां कनचंपुर में धनकुट्टी में साड़ी फसने एक महिला की मौत।प्राप्त समाचार के अनुसार धान की कुटाई कराते समय हंसा देवी पत्नी रामसकल उम्र 35 वर्ष की धनकुट्टी में साड़ी फस जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई।ग्रामीणों की सुचना पर सिंदुरिया थाने की पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया।और घटना की जानकारी मृतिका के परिजनों होते ही रो रो कर बुरा हाल हैं।वहीँ एसओ रामकृष्ण यादव का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …