निचलौल(महराजगंज)समाजवादी पार्टी के प्राथमिक विधालय कटहरी बाजार मे लगा जनसभा जिसमे भीड़ उमड़ी इन दिनों प्रदेश में जहां लगातार मौसम का पारा लुढ़कता जा रहा है, वही सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है जिसे लेकर आए दिन प्रदेश भर में राजनैतिक दले अपना अपना दमखम दिखा रही हैं। जिसके मुख्यतिथि कुंवर अखिलेश सिंह पूर्व सांसद महाराजगंज, विशिष्ट अतिथि ई आर के मिश्रा सिसवा
विधानसभा के भावी प्रत्यासी, हमारी सरकार किसानों का रीड माफ़ करेगी अगर हमारी सरकार उत्तर प्रदेश मे बनती है तो व्यापारी परेशान है तेल महगा, पेट्रोल,डीजल महगा, युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है प्रदेश मे बहुत से युआ पढ़ कर बेरोजगार पडे है अगर हमारी सरकार बनती हो तो सबसे पहले युवाओ को नौकरी देगी। ललकार लगा कर सपा का एहसास करा दिया है।इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम आगामी 2022 चुनाव को लेकर हम पूरे प्रदेश और सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं जिसमें कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी की नीतियों को बताना चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है जनसभा मे राजेश यादव, आशुतोष शुक्ला, महात्मा यादव, राधेश्याम मौया, तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निचलौल तहसील प्रभारी -विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News