संतकबीरनगर,विकास खंड बेलहर कलां सभागार कक्ष में सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव , चुनाव अधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं रामकिशुन मौर्य की देखरेख में संपन्न हुआ । चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने दावेदारी पेश की थी । जिसमें से ध्रुव चंद कनौजिया 81 मत पाकर भारी अंतर से विजई हुए जबकि पिछले 4 वर्षों से अध्यक्ष पद पर आसीन रह चुके ऋषि कुमार को मात्र 35 वोट
ही मिले। तीसरे प्रत्याशी चंद्रहास को महज 3 वोट से ही संतोष करना पड़ा। जबकि एकमत अवैध पाया गया। महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए किसी ने भी दावेदारी नहीं की इसलिए रामजीत प्रसाद को महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद पर रामस्वरूप को निर्विरोध चुन लिया गया। इस दौरान घनश्याम चौधरी, रामजीत, रामस्वरूप, देवेंद्र कनौजिया, अंगद चौधरी, सुनीता, सुशील कुमार, रीना, दयाशंकर कनौजिया, राजेश, कृष्ण कुमार, सत्येंद्र श्रीवास्तव, सजनलाल, रामकिशुन आज सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी संत कबीर नगर -राजकपूर गौतम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News