इटावा:-पार पट्टी क्षेत्र की टूटी सड़को को लेकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता कुलदीप गुप्ता संटू ने कार्यकर्ताओ के साथ जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मलखान सिंह को सौंपा। 15 दिन के अंदर सड़को को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की।संटू ने कहा कि 15 दिन में यदि मार्ग ठीक नहीं होता है तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए विवश होंगी जिसका समपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। संटू गुप्ता ने कहा कि विकासखंड बढ़पुरा के उदी मोड़ चैराहे से यमुना पुल तक मार्ग में बहुत ही गड्ढे हैं जिससे आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना तो करना ही पड़ रहा है आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। अभी कुछ ही समय में 15 से 20 लोगों की दुर्घटना में जान जा चुकी है।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News