अज्ञात कारणों से हुई युवक की मौत, मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी

फरेंदा(महराजगंज) पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर रेलवे अंडरपास 13सी के करीब नाले में सुबह शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।कुछ ही देर में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।मृतक की पहचान जितेंद्र पुत्र भोला ग्राम सभा अड्डा देवपुर निवासी के रूप में हुई। गाड़ी नंबर UP 56 M 8565 है।और मुडिला बर्थडे पार्टी मे आया था रात में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद फिर से रानीपुर किसी काम के सिलसिले से गया था। वापस आते समय हुआ हादसा, हालत देखने के बाद स्थानीय लोगों का कहना है।बाईक अनियंत्रित होने के कारण गाड़ी मोड नही पाया और गड्ढे में पानी के युवक उपर बाईक गिरने से मौत हो हैं।वही कुछ लोग यह बता रहे हैं। इसकी हत्या कर फेंक गया है।जिसकी वजह से मौत हुई है।सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुरंदरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फरेंदा तहसील प्रभारी- सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …