ठूठीबारी (महराजगंज)दीवाली पंच पर्वों पर धन-धान्य और वैभव की देवी मां लक्ष्मी की विधिविधान से पूजा-उपासना के बाद पंडालों में स्थापित मां लक्ष्मी, माता सरस्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शनिवार की देर शाम से शुरू हो गया। शनिवार को विभिन्न मोहल्लों में पंडालों में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं, गाजे-बाजे के साथ तमसा नदी में विर्सजित की गईं। इस दौरान मां की झांकियों के साथ डीजे की धुन पर थिरकते युवकों की टोली से पूरा नगर आस्थामय हो गया था। जुलूस की झांकी में कलाकारों ने भगवान शिव, मां पार्वती, , राधाकृष्ण आदि के रूप में सजधज कर ऐसी लीला प्रस्तुत की जैसे देवलोक जमीन पर उतर आया हो के पहलवान भी करतब दिखते चल रहे थे। सुरक्षा की ²ष्टि से प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए गए थे। मार्ग में जगह-जगह एकत्र शक्ति स्वरूपा महिलाओं के समूह ने मां की विदाई पर निकली शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की।और चन्दन नंदी पर बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात किया गया था। नगर के श्रीश्री वैण्णवी लछमी पूजा समिति के अध्यक्ष श्याम निगम के नेतृत्व भव्य शोभायात्रा निकली। शिव-पार्वती, राधाकृष्ण आदि रूपों में सजे गोरखपुर के कलाकारों को लक्ष्मी पूजा समिति के उपाध्यक्ष , संरक्षक राज निगम कोषाअध्यक्ष हिमांशु निगम प्रबन्धक हिमांशू निगम आदि ने सम्मानित शनिवार की रात्रि ठूठीबारी क्षेत्र की लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
ठूठीबारी संवाददाता – महेश रौनियार की रिपोर्ट