अपराधी किस्म के लोग बख्शे नही जायेगे-तिवारी
कोंच(जालौन)पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार द्वारा सब इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश तिवारी को कोंच कोतवाली की मंडी चौकी में तैनाती दी है जहाँ नये सब इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश तिवारी ने कार्यभार संभाल लिया है एक छोटी सी मुलाकात में उन्होंने कहा कि उन्हें अपराधी किस्म के लोग किसी भी सूरत में पसन्द नही है और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये वह कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि वह जनपद जालौन के बल्लभ नगर चौकी प्रभारी थाना कुठौन्द मदारीपुर कालपी आदि जगह रह चुके है उन्होंने वताया की पुलिस लोगो की सुरक्षा के लिए है हर पीड़ित की मदद की जाएगी इस अवसर पर दीवान राजा भैया सिपाही नीरज कुमार सहित कई लोग मोजूद रहे।
जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News