कैलिया थाने मे हुई पीस कमेटी की बैठक

त्यौहारो को शान्ति सद्भभाव के साथ मनाये-अखिलेश द्विवेदी

कोच(जालौन) कैलिया थाना परिसर मे दीपावली त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता नये एसओ अखिलेश द्विवेदी ने की उन्होंने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायतों सदस्य तथा प्रवुद्व वर्ग को आगाज़ करते हुए कहा कि त्यो हार को सभी सद्भाव व मिलजुल कर मनाना चाहिए ताकि भाई चारा कायम रहे उन्होंने निर्देश दिए कि दीपावली का पर्व बड़ा पर्व है क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए जो अपराधी किस्म के लोग हैं उन पर पेनी निगाह रख्खी जाय जिसने भी शांति भंग की कोशिश की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतना होगा उन्होंने अधीनस्थों को क्षेत्र में जुआ अवैध शराब विक्री पर कड़ी नजर रखने के शक्त निर्देश दिए पीस कमेटी के अवसर पर दरोग़ा अशोक कुमार दरोग़ा अभिषेक सिंह दरोग़ा रामचन्द्र बर्मा दरोग़ा कमल नारायण दरोग़ा रामचन्द्र यादव दरोग़ा उमाशंकर रावत मुंशी सतेन्द्र कुमार दीवान सूरज किशोर यादव राहुल ज्ञानेन्द्र सिंह निखिल जीतू बलराम तिबारी आनन्द पचौरी प्रधान सामी कैलिया प्रधान बिनोद व्यास प्रधान सीगपुरा आमोद उदैनिया आनन्द शर्मा समाजसेवी सौरब उदैनिया समाजसेवी प्रधान सलईया कल्लू शिबहरे मनीष शर्मा आशू शर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मुखिया प्रधान कमतरी भैपता राधे महाराज भैपता आदि कई लोग मौजूद रहे।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …