कस्बा सिकंदराबाद मे राहुल मोबाइल्स पंप पर की जाती है डीजल व पेट्रोल की घटतौली।

गोला गोकर्णनाथ (खीरी)कोतवाली नीमगांव क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा सिकंदराबाद में लखीमपुर मार्ग पर राहुल ऑटोमोबाइल्स पंप पर डीजल चोरी का मामला सामने आया है। कस्बे की इस प्रट्रोल पंप पर आये दिन घटतौली होती रहती है। लेकिन ग्राहकों को हमेशा गालिया दे कर पंप से भगा दिया जाता है। जबकि इससे पहले    पंम्प पर डीजल लेने आये किसानो को दर्जनों बार डीजल कम दिया गया। जिस पर क्षेत्र के किसानों ने जिले के नाप तौल अधिकारी से फोन कर शिकायत भी की लेकिन खाओ कमाओ नीति के चलते अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी  जिससे कस्बे के इस इकलौते पैट्रोल पंम्प पर किसानों के साथ मनमानी की जाती है।आए दिन डीजल  घटतौली जैसी घटना को अंजाम खुले आम दिया जाता है। जिससे  किसानों को लगा रहे हजारों रूपयो का चूना। वही सरकार को बदनाम करने पर तुले है, लखीमपुर खीरी के अधिकारी। घटतौली करने वाली पेट्रोल पम्प पर नही होती हैं कोई कार्यवाही जिससे पेट्रोल पंप पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के हौसले बुलंद है। ट्रैक्टर चालक मधुराम ने बताया ₹1000 का डीजल डरवाया डीजल कम होने के शक पर पेट्रोल पंप पर डीजल  निकलवाया। तो  उसमे डीजल छ: लीटर ही निकला। इस बात को जानते हुए पेट्रोल पंप के कर्मचारी व कस्बा सिकंदराबाद के छोट भैया नेता ड्राइवर मधुराम को मारने के लिए हावी हो गए।  राहुल ऑटोमोबाइल्स पंप पर होता रहा काफी देर तक हंगामा जिसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के द्वारा ₹1000 व 12 लीटर डीजल देकर मामले किया गया रफा दफा किया।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …