*हिंदू जागरण मंच का राष्ट्र रक्षक अभियान( सदस्यता अभियान) आज 1 सितंबर 2021 से प्रारंभ हुआ!*

लखीमपुर-खीरी।
राष्ट्रक्षक अभियान की शुरुआत नगर के हनुमान मंदिर ,सदर चौराहा पर हुई! हिंदू जागरण मंच के अवध प्रांत अध्यक्ष आदरणीय विजय गुप्ता जी द्वारा हनुमान मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन कर प्रसाद चढ़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया! जिला अध्यक्ष ने बताया कि हिंदू जागरण मंच का सदस्यता अभियान 1 सितंबर 2021 से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक पूरे जनपद में चलेगा ! इस राष्ट्र रक्षक अभियान के अंतर्गत पूरे जनपद में कम से कम 2000 राष्ट्र रक्षकों को बनाने का लक्ष्य लिया गया है हिंदू जागरण मंच का राष्ट्र
रक्षक अभियान का यह कार्यक्रम आज बड़े चौराहे पर 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा इस स्थान पर सभी कार्यकर्ता आने जाने वाले हिंदू समाज के लोगों को राष्ट्र रक्षक बनाएंगे !आज के इस राष्ट्र रक्षक अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रांत मंत्री अवध क्षेत्र के श्री राहुल तिवारी जी ,जिला अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, महामंत्री प्रभात अवस्थी जी, नगर अध्यक्ष रौनक अवस्थी जी, सचिन वाल्मीकि, जी, कृष्ण कुमार जी, दीपक गुप्ता जी, राम बहादुर वर्मा जी ,अनूप शुक्ला जी ,विशाल शर्मा जी,,सचिन श्रीवास्तव जी ,संजय
जोशी जी ,संजय अवस्थी,,राघव, कुलदीप मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, रामकुमार वर्मा ,छोटू सिंह, मोनू जी समेत जिला, नगर सहित खीरी थाने की संपूर्ण इकाई मौजूद रही।

 

*आशिष कुमार वर्मा*
*जिला प्रभारी-लखीमपुर खीरी*

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …