Breaking News

मधु पांडेय बनी भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्र उपाध्यक्ष

महराजगंज (ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मधु पांडेय जी को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया गया है । इस खबर को सुनते ही क्षेत्र में बधाइयों का दौर शुरू।भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र में तेजतर्रार व पढ़ी लिखी महिला नेत्री की तलाश थी जो सामाजिक कार्यों में रुचि रखती हो गांव की लड़कियों और युवतियों व महिलाओं की समस्या निचली अस्त्र से जान सके एवं निस्तारण करा सकें । और इनकी यही कुशलता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मधु पांडे जी को क्षेत्र के उपाध्यक्ष बनाया।जैसे ही भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की घोषणा हुई, तो बधाइयों का दौर शुरू हो गया। शोसल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक पर मधु पांडेय जी को बधाई देने वालों की लाइन लगी नजर आई। उधर उनके आवास निजी पर जाकर राष्ट्रीय मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष एवं हिंदुस्तान टीवी चैनल के रिपोर्टर कृपाशंकर योगी एवं हिंदुस्तान टीवी के ब्यूरो चीफ शमशेर अली एवं दैनिक महाराजगंज न्यूज़ के मीडिया रिपोर्टर मनीष कुमार यादव साथ में बंटी गिरी एवं संदीप गुप्ता ने मधु पांडेय क्षेत्र उपाध्यक्ष बनने पर मीडिया टीम ने भी हर्ष व्यक्त किया।

गोरखपुर मंडल प्रभारी-सतेन्द्र प्रताप यादव की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …