*सरकारी धन की हो रहा बंदरबांट*

निचलौल। जहाँ सरकार जीरो तार लेंस पर काम कर रही है वही महराजगंज जनपद मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा महेशपुर  कबेलवा मे  मनरेगा  मे फर्जी  हाजिरी  भर कर किया गया भुगतान, मनरेगा योजना से  लाखो रुपये के हुये घोटाले पर पर अभी हाल ही में पूरा जिलास्तरीय महकमा में एक चाल आ गया था मानो घोटाले में शामिल लोगों को अब मोल जाने से कोई रोक नहीं सकता फिर गारों का सारा जांच इस समय उठे नजर आ रहा है अभी मनरेगा मे  घोटाले की चर्चा जोरों पे  चल रही है   मिट्टी कार्य किये मनरेगा मजदूरों का कहना है कि काम मैके पर छः दिन हुआ है जबकि हाजिरी 22दिन कि लगाई गईं जयकिशन के घर से रौतार  सिवान ताक चकबंदी कार्य हुआ  सरकार के वादों पर पानी फिरते दिखे सरकारी बाबू व पंचायत मित्र , आपको बताते चले कि कागजो पर निर्माण कौसे होता है राजनीती और सरकारी बाबुओ के मिली भगत से मिठौरा ब्लाक को   दिमक की  तरह चाट रहा है इसकी जिंदा  मिसाल महेशपूरा कबेलवा,मे देखने को मिला।

*संवाददाता बिजय पांडेय की रिपोर्ट*

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …