Breaking News

वरिष्ठ सपा नेता गौरीशंकर गुप्ता ने जलाभिषेक करते हुऐ लक्ष्य-2022 के लिये आगाज किया।

महराजगंज(ब्यूरो) सिसवा विधान-317 क्षेत्र के इटहिया-निचलौल मे स्थित शिव मंदिर (मिनी बाबा धाम) पर सावन के पहले सोमवार को वरिष्ठ सपा नेता गौरीशंकर गुप्ता ने जलाभिषेक करते हुऐ लक्ष्य-2022 के लिये आगाज किया और सिसवा विधान सभा के दर्जनों गांवों में जाकर जनसंपर्क किया।गौरीशंकर गुप्ता ने भगवान शिव की आराधना के पवित्र श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ ये कामना है कि पावन माह आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लाएं और भगवान शिव आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करें| गौरीशंकर जी ने बताया कि जैसा कि आप लोगो को मालूम ह कि मै मातृ भूमि की सेवा करने के उपरांत जबसे मै सैनिक कार्य का दायित्व से रिटायर हुआ हूँ, तब से आप लोगो के बीच मे सामाजिक सेवा का कार्य करता आ रहा हूँ और मुझे समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उनसे जुड़ा हुआ हूँ। मैं अपने जन्म स्थान पूर्व प्रधान ग्राम सभा खोन्हौली, निचलौल का पूर्व प्रधान भी रहा हूँ और इस समय जनपद महराजगंज के साथ पूर्वांचल के तमाम जनपद में गुडविल फर्नीचर उद्योग का कारोबार स्थापित है।मेरा एक ही मिशन है कि हम अपने जनपद को पूरे मंडल से पिछड़ेपन को दूर करने के संकल्प से कार्य करते हुए सिसवा विधान सभा-317 से विलाँग रखने के कारण मेरा हमेशा यही प्रयास रहा है कि हम इस क्षेत्र के पिछड़ेपन गरीब एवं असहाय लोगो की उत्तपन्न हो रही तमाम समस्याओं को दूर करने के मिशन पर कार्य करूँ। उक्त सिसवा विधान सभा-317 की सारी समस्याओं को दूर करने के लिये आप सभी लोग मेरा साथ दें, मै हमेशा जब आप लोग की जो भी समस्या रहेगी उसके समाधान हेतु 24 घंटे सेवा में तैयार हूं।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …