*कोंच(जालौन)* गांव के नवनिर्वाचित प्रधान विनीत राठौर के सगे परिवार के पंकज राठौर को चोरों ने निशाना बनाकर गांव में जो घटना की उस घटना को सुनकर गांव का हर आदमी इस पर बहुत दुखी है ओर यह भी कहने लगा है कि जब चोर बदमाश गांव के प्रधान के परिवार को ही निशाना बना रहे है तो आम गांव का आदमी अब कैसे गांव में कैसे रह सकता है यह चिंता का विषय है गांव के लोगो का कहना है कि इस समय चोरो बदमाशो का पुलिस के प्रति कोई भय। नही है अगर पुलिस का भय रहता तो इस तरह की चोरी की घटनाये न होती फिलहाल गांव के लोगो मे भारी भय देखा जा रहा है।
जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News