कुदारी गांव के प्रधान विनीत राठौर के परिवार को बनाया निशाना*

*कोंच(जालौन)* गांव के नवनिर्वाचित प्रधान विनीत राठौर के  सगे परिवार के पंकज राठौर को चोरों ने निशाना बनाकर गांव में जो घटना की उस घटना को सुनकर गांव का हर आदमी इस पर बहुत दुखी है ओर यह भी कहने लगा है कि जब चोर बदमाश गांव के प्रधान के परिवार को ही निशाना बना रहे है तो आम गांव का आदमी अब कैसे गांव में कैसे रह सकता है यह चिंता का विषय है गांव के लोगो का कहना है कि इस समय चोरो बदमाशो का पुलिस के प्रति कोई भय। नही है अगर पुलिस का भय रहता तो इस तरह की चोरी की घटनाये न होती फिलहाल गांव के लोगो मे भारी भय देखा जा रहा है।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …