इटावा:- बजरंग दल द्वारा लगाया गया पुस्तक मेला*

इटावा(ब्यूरो) विश्व_हिंदू_परिषद बजरंग_दल_इटावा द्वारा आरटीओ ऑफिस के पास स्थित काशीराम कॉलोनी में लगाया गया पुस्तक मेला जिसमें गरीब व वंचित विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तक वितरित की गई । इस पुस्तक मेला में गरीब बच्चे एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस मेले में प्रांत सह मंत्री धर्म प्रसार प्रदीप तिवारी जी, विभाग मठ मंदिर प्रमुख विनोद शर्मा जी, जिला अध्यक्ष  विनय दुबे जी, जिला मंत्री अनुराग भदौरिया जी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख आकाश तिवारी जी, जिला समरसता प्रमुख धर्मवीर जी, जिला संयोजिका मातृशक्ति अनुपमा चौधरी जी, जिला मिलन केंद्र प्रमुख बजरंग दल विवेक गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी इटावा-विवेक दुबे की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …