फरेंदा(महराजगंज)जोन कार्यालय गोरखपुर के वरिष्ठ अधिकारियों को जनपद महराजगंज के थाना पुरन्दपुर व थाना फरेंदा भेज कर समीक्षा / भौतिक सत्यापन कराया गया तथा जनता के लोगों से भी फीडबैक लिया गया जिसमें थाना पुरन्दरपुर का बीट प्रणाली के क्रियान्वयन में योगदान काफी सराहनीय पाया गया जिसके लिये प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर रवि राय व कुशल पर्यवेक्षण हेतु क्षेत्राधिकारी फरेन्दा सुनील दत्त दुबे को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनकी भूरि – भूरि प्रशंसा की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी इसी प्रकार अपना योगदान बेहतर ढंग से देते रहेंगे । आगे भी जोन कार्यालय से अधिकारियों को अचानक भेजकर बीट प्रणाली के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा / भौतिक सत्यापन कराया जायेगा । यदि किसी थाने का कार्य बेहतर नही पाया गया तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
तहसील प्रभारी फरेंदा-सतीश चौरसिया की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News