भाजपा प्रत्याशी 16 मतों से विजयी घोषित

सिन्दुरिया (महराजगंज) मिठौरा ब्लाक में ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में उतरे थे जिसमें भाजपा प्रत्याशी उर्मिला देवी पत्नी रामहरख गुप्ता व निर्दल रणजीत सिंह आमने सामने थे जिनमे आज चुनाव के बाद परिणाम आने पर भाजपा प्रत्याशी उर्मिला देवी ने 64 मत पाकर विजयी घोषित हुई जबकि वहीँ निर्दल प्रत्याशी रणजीत सिंह 48 मत पाकर 16 मतों से हार गए जबकि वहीँ एक मत इनवैलिड रहा।

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …