*पिपराइच के मोटेश्वर नाथ मंदिर पर उमड़ा जन सैलाब गुंजा हर हर महादेव का नारा*

*श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पिपराईच पुलिस की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही*

*गोरखपुर /नगर पंचायत पिपराईच के सामने लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित मोटे शिव मंदिर पर सुक्रवार को महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी कड़ी मसक्कत करते नजर आए पुलिस विभाग की तरफ से पिपराईच थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विजय यादव उप निरीक्षक विवेक रंजन मय फोर्स विमलेश यादव आदि के साथ चौकशी बनाए रहे ताकि कहीं किसी अराजक तत्वों द्वारा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी का सामना ना करना पड़े।इस दौरान राजस्व के अधिकारी कानूनगो रविंद्र त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के सभी भीड़ भाड़ वाले शिवालयों पर राजस्व के कर्मचारी तैनात किए गए है महाशिवरात्रि का यह त्यौहार शासन प्रशासन की निगरानी में सकुशल सम्पन्न करा लिया गया है । मोटे शिव मंदिर के बारे में मंदिर के पुजारी संतोष गिरी ने बताया कि मोटे शिव मंदिर की स्थापना सन 18 सौ ईसवी में हुई उससे पहले यहां पर पीपल का एक छोटा पौधा था जहां से 4 इंच मोटा और 9 इंच लंबा शिवलिंग मिला था ततपश्चात मंदिर की स्थापना कर शिवभक्त पूजा पाठ करने लगे और आज भोलेनाथ का शिवलिंग इतना भव्य हो गया। मंदिर के महंथ का मानना है कि मोटे शिव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से शिव भक्त आते हैं और अपनी मुरादे पूरी करके जाते हैं महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर लगभग 15 हजार शिवभक्त जल चढ़ाए हैं यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा अर्चन करता है उसकी मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होती है*
*स्टार पब्लिक न्यूज़ गोरखपुर*
*संबादाता पी एल यादव*

Check Also

सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मण महासमिति के पदाधिकारियों ने सौपा ज्ञापन

🔊 Listen to this निचलौल (महराजगंज)सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मण महासमिति उत्तर प्रदेश, जिला महाराजगंज के पदाधिकारी ने …