ठूठीबारी (महराजगंज) :- कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी संक्रमण की रोकथाम व आपसी सहयोग को लेकर स्काउट्स गाइड्स के छात्र सुनील चौधरी ने राजाबारी में गरीब असहायों परिवारो को मास्क साबुन व खाद्यान सामग्री वितरित कर जागरूक किया सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करने के साथ कोरोना वायरस के बचाव के लिए ऑक्सिमीटर और पल्स पर जोर दिया गया ।जिन्हें इन सभी के द्वारा काम सराहनीय रहा गरीब असहायों के लोगो ने सराहना किया । जिसमे बढ़ती महामारी को देख सरकार के द्वारा लॉकडाउन का सिलसिला जारी है कोरोना को हराने में लॉकडाउन का पालन कर मास्क का प्रयोग करे । हमारी सुरक्षा अपने हाथ मे है । कोरोना को हराने के लिए स्काउट्स गाइड्स के छात्र सुनील चौधरी ने मास्क शोशल डिस्टेंस हाथों को सेनेटाइज साबुन से हाथ धोने के लिए तरीके भी बताया गया । जिसमे बाहर से आए लोगो के सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 7887077219 नम्बर भी जारी किया है । इस दौरान स्काउट्स के छात्र सुनील चौधरी , कामरान अली मौजूद रहे ।
ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News