*मुंबई में कमाने गए युवक की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम*

ठूठीबार,महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय क्षेत्र का एक युवक जो अपनी जीविकोपार्जन के लिए मुंबई कमाने गया हुआ था।शनिवार की रात में अचानक तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।उक्त घटना से गांव के लोग गमगीन है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ठूठीबारी निवासी मोतीलाल का पुत्र संतोष साहनी दो माह पहले नाशिक रोड महाराष्ट्र के मैडीसीमाले गांव अपने परिवार की जीविकोपार्जन के लिये कमाने गया था।जहाँ पर वह एक खाद की फैक्ट्री में मजदूर का काम कर घरवालो की रोजी रोटी चलता था।वह लॉक डाउन से काफी दिनो से घर पर ही था और घर की हालत ठीक नही थी यह उससे देखा नही गया और दो माह पूर्व वह महाराष्ट्र कमाने चला गया।वह अपने परिवार में सबसे छोटा था और यह दो भाई थे और वह अपने बड़े भाई रवि साहनी के साले के साथ रहता था, कि अचानक शनिवार को रात में उसकी तबियत खराब हो गयी और जब साथ मे रहे लोग कुछ समझ पाते। कि उसकी मृत्यु हो गयी । साथ मे रह रहे रिश्तेदार प्रदीप ने रात करीब 12 बजे फोन कर मौत की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

संवाददाता महेश रौनियार

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …