
*महराजगंज* जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंध समिति की बैठक कल 6मई को संपन्न हुई, जिसमें lock डाउन के दौरान प्रतिबंधित दुकानों को दिवसवार खोले जाने पर विचार विमर्श हुआ।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार, मंगलवार व बुधवार को बर्तन, कपड़ा व दर्जी की दुकाने निर्धारित समयानुसार खोली जाएंगी। इसी प्रकार बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा शनिवार को शोरूम, चप्पल जूता की दुकानें खोली जाएंगी। उन्होंने हिदायत भी दी कि क्रेता विक्रेता नियमित रूप से मास्क या गमछा या दुपट्टा अवश्य मुख पर धारण करना होंगा। साथ ही सामाजिक दूरी का दो गज की दूरी अवश्य रखना पड़ेगा। प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा परिसर के सभी क्षेत्रों को हानिकारक कीटाणु नाशक का प्रयोग कर हर निश्चित समय पर सफाई करनी पड़ेगी। इसमें किसी भी दशा में लापरवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अमल में लाई जाएगी, साथ ही दी गई छूट पर पुनर्विचार भी किया जाएगा।
Star Public News Online Latest News