सिंदुरिया(महराजगंज) पंचायत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने स्कूल के बाहर गेट पर मिट्टी फेंकने का कार्य नाबालिग बच्चों से कराया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद अभिभावकों और आमजन में रोष व्याप्त है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे कक्षा में पढ़ाई करने की बजाय बाहर गेट पर मिट्टी डालते नज़र आ रहे हैं। और शिक्षक द्वारा खुद बच्चों को निर्देश दिया जा रहा है अभिभावकों का कहना है कि यह शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। स्कूल आने वाले बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, न कि मजदूरी या श्रम करने।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि संबंधित शिक्षक की यह हरकत न केवल बाल श्रम कानून का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों के अधिकारों का भी हनन है। ग्रामीण मामले में तत्काल जांच की मांग कर रहे है।इस सम्बन्ध खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा से जानकारी लेने का का प्रयास किया गया तो उन्होंने ने फोन नहीं उठाया।इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि विद्यालयों में बच्चों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है और शिक्षा व्यवस्था में कितनी लापरवाही बरती जा रही है।
सिंदुरिया संवाददाता- रिंकू गुप्ता का रिपोर्ट