निचलौल तहसील उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार से औपचारिक मुलाकात, अंतराष्ट्रीय_मानवाधिकार_सुरक्षा_संगठन

अंतराष्ट्रीय_मानवाधिकार_सुरक्षा_संगठन जिलाध्यक्ष व निचलौल तहसील व ब्लाक के समस्त पदाधिकारी

निचलौल(महराजगंज):-निचलौल तहसील केउपजिलाधिकारी से अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष तबारक अली व निचलौल तहसील के समस्त पदाधिकारियो ने निचलौल तहसील के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार को माला व गुलदस्ता देकर आदर सम्मान किया और सबसे अहम बात यह किया गया कि निचलौल तहसील से जो भी सदस्य अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन से जुड़े है । वह न्याय के लिए लड़ रहे है और पीढ़ित को न्याय भी दिलवा रहे है । उपजिलाधिकारी ने कहा कि हमे बहुत ख़ुशी हुई है कि जिस प्रकार हमको नौतनवां में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों आदर सम्मान मिला था आज उसी तरह हमको निचलौल में भी आदर सम्मान मिला है । जिलाध्यक्ष तबारक अली ने अपने निचलौल तहसील व ब्लाक के सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आप सभी पदाधिकारी न्याय के लिये लड़ते रहिये अगर कहि अन्याय हो रहा है वहा पुलिस प्रशासन नही पहुंच पा रही है तो आप सब नज़दीकी थाना पे फ़ोन करके सूचना दे और किसी भी प्रकार का मामला आप सब के संज्ञान में आता है तो उस मामंले को लेकर अधिकारियों से बात करें और न्याय दिलवाने के कार्य करे । अनुराग द्विवेदी , मुकेश यादव,पवन यादव, अमन गुप्ता, शत्रुधन, अभिषेक सैनी,संतोष,राजकुमार व तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

निचलौल से सवांददाता-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

मनबढ़ों ने दुकानदार पर हमला बोल किया मारपीट

🔊 Listen to this मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही पुलिस पीड़ित न कप्तान से …