पिता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर अपने ही बेटे पर कार्यवाही की मांग किया।

सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेगवा निवासी अलाउद्दीन पुत्र इसहाक ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई।वहीँ अलाउद्दीन ने अपने दिये हुए शिकायती पत्र से अवगत कराया कि हमारा पुत्र कमरुजज्मा अपनी बहन,माँ और मुझे बार बार गाली-गलौज,दुर्व्यवहार एवं मरता पिटता रहता है और घर खर्च के लिए पैसा भी नही देता है।वहीँ उसने बताया कि विगत मई 2020 को वेवजह ही मेरे पुत्र ने मुझे मारा पीटा तथा गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया। मेरे पुत्र कमरुज्ज्मा के द्वारा बार बार अभद्र व्यवहार का डर सताने लगा है। जिसके वजह से हम और हमारी पत्नी अपने बेटी के घर लखरईया पर रह रहे है। ऐसी परिस्थिति में हम बेटी के घर कब तक रहेंगे। इसीलिए हम अपना खेत बेच कर अलग मकान बनवाने तथा कमरुजज्मा को अपनी जमीन जायदाद से बेदखल करने का निर्णय कर लिया है।जिससे हम अपना अलग मकान बनवाकर सुखी से रह सके।वहीँ मेरा पुत्र कमरुजज्मा अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों के बहकावे में आकर मेरा व मेरी पत्नी की हत्या करके हमारे सम्पूर्ण संम्पति पर कब्जा करना चाहता है।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …