बिना परमिशन हो रहा है मिट्टी खनन, अधिकारी मौन 

सिंदुरिया(महराजगंज):-सिंदुरिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर ताल के किनारे बिना परमिशन के अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है। अबैध खनन करने वाले लोगो का हौंसला बुलंद हैँ। वही मिट्टी का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही न होने से बैखौफ होकर अबैध खनन का कार्य किया जा रहा हैँ। वही आज ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि बिना परमिशन का मिट्टी खनन किया जा रहा हैँ. जब हमारी टीम पहुंची तो देखा कि बिना परमिसन के ही मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है।वही ग्रामीणों का कहना हैँ कि इसकी सूचना खनन विभाग को कई बार दिया जा चूका हैँ लेकिन कोई कार्यवाही विभाग द्वारा नहीं किया जाता हैँ। वही मिट्टी खनन कर 500 से लेकर ₹700 प्रति ट्राली बेची जा रही है।और मोटी कमाई कि जा रही है और विभागीय अधिकारी द्वारा मिलीभगत से काले कारोबार को को बढ़ावा दिया जा रहा हैँ इस सम्बन्ध में खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि जानकारी मिलने पर कार्यवाही कि जाएगी।

सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …