तीसरे दिन भी जारी रहा भूख हड़ताल

वर्षा और ठंड से ठिठुरता रहा पीड़ित

सीओ पर लगाया पुलिस का पक्ष लेने का आरोप

निचलौल(महराजगंज)लक्ष्मीपुर खुर्द में पुलिस चौकी पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रही । तीन दिन बीतने के बाद भी कोई अधिकारी उसकी सुधि लेने नही पहुंचा जिसको लेकर लोगो में नाराजगी है।लक्ष्मीपुर खूर्द पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज व सिपाही द्वारा 14 मार्च को लक्ष्मीपुर गांव निवासी अनिल कुमार जायसवाल को निचलौल से दो बोरी खाद लाते समय गांव के दक्षिण भौरहियां पुल पर रोककर बिना कुछ पुछताछ किये ही डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जिस पर पीड़ित संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग किया था । घटना के चार दिन बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही होता न देख पीड़ित किसान लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी समीप 18 मार्च की सुबह 10 बजे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया । भूख हड़ताल पर बैठे किसान अनिल कुमार जायसवाल ने बताया की मुझे पीटने वाले दोषी पुलिसकर्मी लक्ष्मीपुर खूर्द चौकी इंचार्ज शैलेश प्रताप व सिपाही मनमोहन मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही नहीं हो जाता मेरा भूख हड़ताल जारी रहेगा । उसने कहा कि पहले दिन जब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे तो पुलिस क्षेत्राधिकारी करीब नौ बजे पहुंचकर मुझे हड़ताल समाप्त करने के लिए दबाव बनाया। उनके रहते न्याय पाना संभव नहीं है ।वह पुलिस का ही पक्ष लेकर जांच कर रहे हैं। इस दौरान कन्हैया जायसवाल, सुभाष गुप्ता, संजय गुप्ता, विक्रम यादव, मृत्युंजय गुप्ता,अजय जायसवाल, देवेन्द्र ,सोनू ,दुर्गावती देवी, माधुरी देवी, कुंती देवी आदि मौजूद रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बालू माफिया माफिया राज कर रहे सो रही निकम्मी सरकार

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील अन्तर्गत गोरखपुर शाखा से वसूली मेन नहर में अरदौन …