बच्चों के प्रतिभा के कायल हुए अतिथि सभी ने दी उज्जवल भविष्य की कामना

प्रतिभाशाली व गरीब बच्चों की निःशुल्क पढाई के लिए प्रतिबद्ध है महाविद्यालय: उपेन्द्र गुप्ता

महराजगंज:-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठूठीबारी क़स्बा में स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर व एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर ने रविवार के दिन संस्था के बच्चो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया | जिसमे सहभागी अतिथियों ने बच्चो द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली व विज्ञान प्रतियोगिता की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिन रविवार को ठूठीबारी स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर व एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर द्वारा संस्था के बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से वृंदा मैरेज हाल व एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर पर एक भव्य समारोह कर प्रतियोगिता का आयोजन किया ।लक्ष्य कोचिंग सेंटर के मुख्यातिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्या ने बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी कर उनका उत्साह बढ़ाते हुए लगाई गई प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की वही उन्होंने बच्चो को लगाई गई प्रदर्शनी के बारे में और विस्तार से जानकरी हासिल करने की सलाह ली। सीओ मौर्या ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इस पारकर के आयोजन की सराहना करते हुए संस्था के संचालक सुनील कुमार को बधाई दी और संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की ।वही दूसरी तरफ एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर के मुख्यातिथि राजेंद्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य उपेन्द्र गुप्ता ने अपने संबोधन में बच्चो द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी व प्रतियोगिता की प्रसंसा करते हुए कहा कि हम संस्था के गरीब व होनहार बच्चो के साथ है आगे की पढ़ाई के लिए संस्था हर तरह की मदद की मदद करेगा | लक्ष्य कोचिंग सेंटर के प्रतिभागियों में अव्वल रहे मेधावी छात्र 10 वीं वैभव पाण्डेय (प्रथम), अमन रौनियार 12 वीं कक्षा (द्वितीय), राज वर्मा 10 वीं कक्षा (तृतीय) स्थान पर रहे |
टॉपर के दो मेधावी को साइकिल व मेडल देकर सम्मानित किया गया| जबकि एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर के प्रतिभागी तमन्ना निगम कक्षा 12 पहला स्थान, दूसरे स्थान अविनाश पाण्डेय,तीसरे स्थान सर्वेश खरबार जबकि कक्षा 10 वीं के टॉपर विशाल चौधरी, दूसरा स्थान खुशबू रौनियार व तीसरा स्थान जाफर अली रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामहर्ष शर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की तारीफ़ की ।वही प्रतियोगिता में आल राउंडर प्रथम स्थान पाने वाले आदित्य मद्धेशिया रहे । तीनो अव्वल रहे प्रतिभागियों को संस्था द्वारा सायकिल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | संस्था के संचालक सुरेश कुमार ने आये सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह सदैव इसी तरह मिलता रहे । इस अवसर पर ग्राम प्रधान ऋषिकेश, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, जावेद आलम, अतुल रौनियार, जीतेन्द्र निगम, सिद्धार्थ तिवारी, बृजेश पांडेय, प्रह्लाद मौर्या, अनिल चौधरी, शैलेन्द्र गुप्ता, जीतेन्द्र पाण्डेय (संचालक), विश्वम्भर पाण्डेय, इंजी. सतीश कुमार, दिनेश मणि त्रिपाठी, प्रिंस पाण्डेय, सिद्धार्थ तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे ।

नौतनवा तहसील प्रभारी-छेदी रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

मनबढ़ों ने दुकानदार पर हमला बोल किया मारपीट

🔊 Listen to this मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही पुलिस पीड़ित न कप्तान से …