भारी बारिश के बीच अचानक पानी में निकला मगरमच्छ, मचा हंगामा

गडौरा:(महराजगंज)निचलौल तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव भरवलिया के पास छोटे से तालाब में शानिवार की सुबह एक मगरमच्छ निकल आया। स्थानीय लोगों ने जैसे ही मगरमच्छ को देखा तो भगदड़ मच गई। मौजूद लोगों ने मगरमच्छ पर काबू करने की कोशिश की किंतु सफल नहीं हो सके। जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे अपने कब्जे में किया और दूर दर्जनिया ताल में ले जाकर छोड़ दिया।शानिवार की सुबह भरवलिया गांव में उस समय भगदड़ मच गई जब गांव की तलाब में मगरमच्छ घूमता हुआ ग्रामीणों को दिखा। ग्रामीणों ने लाठी डण्डों के सहारे रस्सी से मगरमच्छ को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह काबू में नहीं आया। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को काबू में किया।माना जा रहा है कि विगत दिनों जब नदी में बाढ़ आई थी और बाढ़ के पानी में बहकर ही मगरमच्छ भरवलिया गांव के तालाब में आ गया होगा। बाढ़ का पानी तो बढ़े गया लेकिन मगरमच्छ यहीं रह गया। अब घेर सहित आसपास के गांवों में भी दहशत है। गांव वालों का कहना है कि हो सकता है कि और भी मगरमच्छ हों। अगर ऐसा हुआ तो हादसा भी हो सकता है। वहां पर मौजूद रहे लोग ग्राम प्रधान बैजनाथ यादव, विजय वर्मा, भगवती, आदि मौजूद रहे।

गडौरा संववादाताअब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

लड़की भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा में निवासी माँ नें …