पुलिस अपने काम को अंजाम देते हुए किया अधिक से अधिक गाड़ियों का चालान

गडौरा (महाराजगंज)1 मई से शासन के निर्देश पर चलाए जाने वाले यातायात नियम को पालन करने के लिए कठोर कार्रवाई से पहले ठूठीबारी कोतवाली की पुलिस ने लगभग 30 से अधिक गाड़ियों का चालान करें है हालांकि पता चला है। इससे क्षेत्र में दो पहिया वाहन से लेकर चार चक्का वाहनों तक के मालिक तथा ड्राइवरों में दहशत फैल गई है। गुरुवार के दिन ठूठीबारी कोतवाली के एसआई अजय कुमार और लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी की मौजूदगी मैं नौतनवा के तरफ से आने वाली गाड़ियों और निचलौल की तरफ से आने वाली गाड़ि बॉर्डर रोड पर चंदन नदी के बगल में ठूठीबारी आ रही छोटी तथा बड़ी गाड़ियों की विधिवत उनके इंसुरेंस, प्रदूषण, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, सीट बेल्ट , हैल्मेट आदि की अभाव में सुसंगत धाराओं में लगभग दोगुना दर्जनों वाहनों का चालान किया है। इस अवसर पर तमाम लोगों ने राजनीति की अधिकारिक सिफारिश के लिए मोबाइल से फोन कर आया लेकिन कोतवाल ने अपनी मोबाइल स्विच ऑफ कर रखी थी। इस दौरान लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी, ठूठीबारी कोतवाली एसआई अजय कुमार, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार गौड़, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र राव, कांस्टेबल सोनू कुमार, कॉन्स्टेबल अमन सिंह, कॉन्स्टेबल रामबाबू साह आदि मौजूद रहे।

गडौरा सवांददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

लड़की भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा में निवासी माँ नें …