पत्रकार व प्रशासन ने मिलकर निकाली मतदाता जागरूकता अभियान रैली

कोंच(जालौन)मतदाता जागरूकता अभियान को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने गति देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय को भी अभियान को सफल बनाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिये हैं।इसी क्रम में पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष शालिगराम पांडेय के दिशा निर्देशन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपील करते हुए पुलिस विभाग के साथ मतदाता जागरूकता अभियान” रैली नदीगांव क्षेत्र के ग्राम बावली में निकाली गई। इसी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नदीगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह व जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय ने दर्जनों पत्रकारों व मतदाताओं के साथ गोष्टी कर उनके मताधिकार के बारे में बताया और नदीगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाल कर नागरिकों को जागरूक करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने अपील की है कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें अगर किसी मतदाता को डराया धमकाया गया हो तो वह कभी भी किसी भी वक्त फोन से या थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत करें प्रशासन उसकी पूरी मदद करते हुये धमकाने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगा आप लोग निश्चित होकर अपने मत अधिकार का प्रयोग करें जिलाध्यक्ष शालिगराम पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मतदाता जागरूक होकर स्वयं मतदान करें क्योंकि संविधान से हमें यह अधिकार प्राप्त है कि हम अपने मत का सही उपयोग कर अपने देश के लिए कुशल नेतृत्व का चयन करें और अपने परिवार के सभी सदस्यों का मतदान कराये जिलाध्यक्ष ने लोगों को बताया की मतदान करने से ही हम एक अच्छा नेता चुन सकते हैं। हमारा नेता अच्छा रहेगा तो क्षेत्र का विकास करेगा। वह हर क्षेत्र को ध्यान देगा शिक्षा सड़क, आवास, पानी आदि सभी मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाएगा यदि हम लोग मतदान नहीं करेंगे तो आखिर कैसे देश को मजबूती मिल पाएगी। पत्रकार दीपक दुबे व लालसिंह यादव ने कहा कि मतदान के प्रति जागरूकता इसलिए है कि हमें अगर मतदान के प्रति जानकारी नहीं होगी तो कैसे हम मताधिकार का सही उपयोग कर पाएंगे मतदाता जागरूक नहीं होगा तो कैसे लोक तंत्र मजबूत होगा इस लिए जागरूकता की बहुत जरूरत है इस अवसर पर थानाध्यक्ष नदीगांव अजीत कुमार सिंह व पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष शलिगराम पांडेय ने बुजुर्ग मतदाता राम प्रताप, छोटी बाई, मुन्ना पाल सहित दर्जनों मतदाताओं को माल्यार्पण मतदाता होने पर सम्मान किया कार्यक्रम के संचालक संगठन के निजी सचिव नसीम सिद्दीकी रहे इस मौके पर तहसील अध्यक्ष लाल सिंह यादव, संतोष सोनी, जितेंद्र कुशवाहा, हरि ओम बुधौलिया दीपक दुबे जुगराजपुरा, रवि कांत गौतम भानु प्रताप, शेर सिंह कुशवाहा, राय सिंह, जान मोहम्मद, निजाम भाई नंदलाल चौरसिया पवन राठौर, साकिर खान, सहित दर्जनों पत्रकारों ने अपने उद्बोधन में मतदाताओं को जागरूक किया कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार पाल रहे इस मौके पर संतोष सोनी, भानु प्रताप उरई,लाल सिंह यादव, जीतू कुशवाहा, पवन राठौर, रविंद्र गौतम हरिओम बोधोलिया सामी, जान मुहम्मद, जगपाल यादव,शेर सिंह कुशवाहा, निजामुद्दीन कोच दीपक दुबे जुगराज पूरा,राम सिंह ठाकुर घिलौर,डॉ शुभम मिश्रा,अनिल पाल वावली मुनेश पाल, दीपू, मोहित पुजारी,सुनील दुबे, आकाश कुमार, मुन्ना लाल पाल अनूप त्रिपाठी आदि पत्रकार और गांव के लोग मौजूद रहे।

जिला प्रभारी जौलन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

पीएम आवास : दूसरे के खाते में भेजी गई आवास की रकम

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थनीय ब्लाक के कपरौली गांव में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में …