पांच सौ नेपाली शराब के साथ तीन गिरफ्तार

निचलौल(महराजगंज) पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशानुसार जनपद में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब परिवहन व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करों की गिरफ्तारी हेतु श्री निवेश कटियार, अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षण व श्री धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी निचलौल व संजय दूबे थानाध्यक्ष, थाना – ठूठीबारी के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब परिवहन व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करों की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर बहद ग्राम इटहिया से 03 नफर अभियुक्तगण संगुत साहनी पुत्र स्व0 छोटेलाल साहनी निवासी डिगही थाना ठूठीबारी से बरामद शुदा दो झोले मे 180 शीशी नेपाली शराब।रमेश पुत्र रांमशरन निवासी डिगही थाना ठूठीबारी से बरामद शुदा एक बोरे मे 120 शीशी नेपाली शराब व शिब्बन पुत्र रामअवध निवासी ईटहिया थाना ठूठीबारी से बरामद शुदा दो बोरे मे 200 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 16/2022, 17/2022, B 18/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विविध कार्यवाही की जा रही हैं।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम में ठूठीबारी थानाध्यक्ष संजय दूबे, उ0नि0 वीर बहादुर यादव, राकेश कुमार यादव,कांस्टेबल शिवम मिश्रा,का0 धनंजय यादव,का0 आदित्य यादव,का0 विमलेश यादव, का0 सुनील पासवान,का0 मानिकचन्द यादव मौजूद रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पांडेय की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …